
जानकारी के अनुसार मायापुर थाने के ग्राम मौआ राजापुर की 28 वर्षीय राधा पत्नि दीपक जाटव परिवर्तित नाम अपने घर मे खाना वना रही थी तभी गॉव का ही आरोपी हरिवान जाटव घर में घुस आया और अश£ील छेडछाड करने लगा महिला ने विरोध किया और चिल्लाई तो आरोपी ने महिला के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली।
पुलिस ने महिला की रिपोट पर आरोपी हरिवान जाटव के खिलाफ धारा 452,354,323,506बी ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।