
जानकारी के अनुसार दिनारा के कस्तूरवा गांधी छात्रावास में कक्षा 7 में पढने वाली पुष्पा वशंकार पुत्री सताराम वशंकार उम्र 14 वर्ष की अचानक बुधवार की रात छात्रावास में तबीयत खराब हो गई।
बताया जा रहा है कि रात में छात्रावास प्रंबधन ने छात्रा को बेहोशी की हालत में करैरा स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया। डॉक्टरो ने जैसे ही छात्रा का ईलाज शुरू किया और ड्रिप चढाई वैसे ही छात्रा की मौत हो गई।
मृतका के पिता ने छात्रावास प्रवंधन पर आरोप लगाया है कि छात्रावास के कर्मचारी मेरी बच्ची की मारपीट करते थे और आये दिन उसे प्रताडित करते थे हमारी बच्ची जब मर चुकी थी उसके बाद भी हमे गुमराह किया गया जब हम लोग अस्पताल पहुचे तो हमारी बच्ची मृत अवस्था में हमको मिली।
हालांकि इस मामले में छात्रावास के कर्मचारियों पर बिभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई अभी परिजनों ने पीएम कराने से मना कर दिया और कार्यवाही की माग कर रहे है ।
एसडी एम् संजीव जैन सुबह 10 बजे अस्पताल पहुच कर परिजनों को जाच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया जब मृतका के पिता सीता राम बंशकार पीएम के लिए राजी हुए इस मामले में दिनारा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जाच में ले लिया है।
इससे पूर्व करैरा छात्रावास की छात्राए बीमार हुई थी और उन्है अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। निश्चित तौर पर करैरा क्षेत्र के छात्रावासो में लापरवाही बरती जा रही है।