धर्म जागरण मंच द्वारा आज निकाली जाएगी रैली

0
शिवपुरी-धर्म जागरण मंच के बैनर तले श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के निर्माण कार्य में अडग़ा लगाने और मांॅ बलारी माता मंदिर के अति प्राचीन मंदिर का मेला परिसर से बाहर लगाने को लेकर हिन्दू धर्मावलंबियों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है। इस विरोध के परिणामस्वरूप गुरूवार को खेड़ापति हनुमान मंदिर के महंत लक्ष्मणदास त्यागी जी महाराज व मॉं बलारी के भक्तजनों हजारों की सं या में स्थानीय श्री सिद्धेश्वर मंदिर पर एकत्रित होंगें। महंत लक्ष्मणदास जी महाराज ने समस्त धर्मप्रेमीजनों से इस विशाल रैली में शामिल होकर इस भव्य आयोजन में धर्म की रक्षार्थ शामिल होने की अपील की है। यह रैली श्री सिद्धेश्वर मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। जहां कलेक्टर शिवपुरी को धर्म की रक्षा के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसमें मांग की जाएगी कि खेड़ापति हनुमान मंदिर के निर्माण कार्य पर रोक लगाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही व जीर्णोद्वार में सहभागिता की मांग की जाएगी। 

मॉं बलारी के स्थान परिवर्तन का हो रहा विरोध
चैत्र नवरात्रि पर नेशनल पार्क क्षेत्र में स्थित माँ बलारी देवी मंदिर के मेले का स्थान परिर्वतन करने का विरोध शुरू हो गया है। कल माँ बलारी देवी मंदिर स्थल पर ही मेला आयोजन को लेकर भक्तों की धर्म बचाओ स्वाभिमान रैली निकाली जा रही है।

बलारपुर मेला के लिए दोनों रास्तो से जा सकेंगे श्रृद्धालु
शिवपुरी। प्रतिवर्ष परा परागत रूप से आयोजित होने वाला बलारपुर का मेला इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। बलारपुर मेला हेतु श्रृद्धालुओं के लिए दोनों रास्ते खुले रहेंगे। उक्त आशय के निर्देश आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में धार्मिक संगठनों के साथ हुई बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर ने दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, अनुविभागीय अधिकरी(राजस्व) श्री रूपेश उपाध्याय सहित धार्मिक संगठनों के प्रमुख उपस्थित थे। अपर कलेक्टर श्रीमती माथुर ने कहा कि मंदिर की महत्वता को दृष्टिगत रखते हुए पर परागत रूप से धार्मिक कार्यक्रम बलारपुर माता मंदिर पर आयोजित किया जाएगा। यहॉ पूजा एवं प्रसाद आदि सामग्री विक्रय का कार्य भी मंदिर पर ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रास्ते में प्रसाद वितरण आदि चिन्हित स्थानों पर किया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर, पेयजल, पुलिस, फायर ब्रिगेड एवं साफ-सफाई सहित आदि की व्यवस्था मु य मंदिर पर की जावेगी। उन्होंने कहा कि बलारपुर माता मंदिर जाने के लिए जाने वाले दोनों रास्तों को मेले के समय खुला रखा जाएगा। मेले पर श्रद्धालु पूर्वानुसार अपने वाहनों से जा सकेंगे।

पशुबलि एवं पोलीथिन रहेगी प्रतिबंधित
अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर ने मंदिर की महत्वता को दृष्टिगत रखते हुए पशुबलि को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही पोलीथिन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। पोलीथिन के स्थान पर जूट, कपड़े एवं गत्ते से बने थेली के उपयोग पर नागरिकों को प्रेरित किया जाएगा।  
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!