
महाकाल क्रेशर को लूटने की बना रहे थे योजना
एसपी मो.युसूफ कुर्रेशी व एएसपी आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें जरिए मुखबिर के सूचना मिली कि दिनारा के ग्राम सिद्धन की पहाड़ीयों के जंगल में 5-6 बदमाश महाकाल क्रेशर के मालिक मनोज गुप्ता के क्रेशर पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। इस पर पुलिस सतर्क हुई और एसपी के निर्देशन में एसडीओपी करैरा सीबीएस रघुवंशी, थाना प्रभारी दिनारा रामराजा तिवारी, भौंती के परमानन्द शर्मा को उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जिस पर दिनारा व भौंती पुलिस ने पार्टियां बनाकर आरोपियों की घेराबंदी की और मौके से तीन आरोपियों अवताप उर्फ लंगड़ा पुत्र हरभजन कंजर उम्र 26 वर्ष नि.छोटा पोरसाखुर्द थाना भऊआपुरा, सुरेन्द्र उर्फ बिल्ला पुत्र राजेन्द्र उर्फ विद्याराम कंजर उम्र 25 वर्ष नि. इंदरगढ़ भाण्डेर रोड़ कंजरपुरा एवं जितेन्द्र पुत्र माधौ सिंह कंजर उम्र 22 वर्ष नि. नेतुआपुरा थाना इंदरगढ़ को पकड़ा गया इसके अलावा इनके दो अन्य साथी मौका पाकर फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटा गया पुरा माल सहित 315 बोर का कट्टा 5 जिंदा कारतूस, एक लुहांगी,5 रांपी(कुल्हाड़ी जैसी) हथियार व मोटरसाईकिल एम.पी.32 एम.डी.8811 भी मिला। आरोपियों ने पिछोर में भाजपा नेता के साथ हुई लूट को स्वीकार और इन पर दतिया जिले में भी विभिन्न मामले दर्ज है। इन्हें पकडऩे में पुलिस टीम के चौकी प्रभारी आरएस यादव, एएसआई संजय भगत, कल्याण सिंह कुशवाह, एएसआई नत्थाराम राजौरिया,प्रेमलाल पाण्डेय, रमेश शर्मा, आर.प्रतिपाल सिंह, मनीष कुमारकी सराहनीय भूमिका रही।