
उक्त बात कही आप पार्टी के जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा ने जो स्थानीय संविदाकर्मियों की हड़ताल का समर्थन करने पहुंचे। यहां आप पार्टी के विधानसभा पिछोर सेक्टर प्रभारी खनियाधाना अवधेशपुरी गोस्वामी, विपिन शिवहरे, जितेन्द्र ओझा, सोनूपुर गोस्वामी सहित अन्य आप कार्यकर्ताओं ने इन संविदाकर्मियों के बीच पहुंचकर हड़ताल का समर्थन किया और प्रदेश सरकार ने इनकी अपूर्ण मांगों को पूर्ण करने की मांग दोहराई। आप नेता अवधेशपुरी गोस्वामी ने इन संंविदाकर्मियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि हमें अपना अधिकार मांगने का पूरा हक है लेकिन आज जिस सरकार में संविदाकर्मियों को उनका अधिकार नहीं दिया जा रहा यह हम बर्दाश्त नहीं कर सकते आने वाला समय तीसरा विकल्प आप की सरकार होगी और तब पूरे मप्र में किसी भी प्रकार के संविदाकर्मियों को हड़ताल करने की नौबत नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान आप पार्टी के शिवपुरी विधानसभा प्रभारी विपिन शिवहरे ने कहा कि केन्द्र सरकार की मनमानी का ही परिणाम है कि जनता के साथ छलावा किया जा रहा है यहां स्वास्थ्य सेवाऐं अधर में लटकी है पंचायत के कोई काम नहीं हो रहे है सरकार है कि बस डिजीटल इंडिया बनाने में लगी है यदि संविदाकर्मियों की इन मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देगी तो वह दिन दूर नहीं जब आप को सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर प्रदर्शन करना पड़ेगा। इस दौरान संविदा पंचायत अधिकारी-कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेश शर्मा व संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ.विनोद प्रजापति ने आप पार्टी के इस समर्थन पर आभार जताया और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।