
110 अतिक्रमण हटाने के नोटिस हुए जारी
यहां बताना होगा कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोर्ट रोड़ से लेकर अस्पताल चौराहा और उसके आगे तक 110 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है।
जिसमें प्रमुखत: कोर्ट रोड़ की जितनी भी मनिहारी, शूज, पुस्तकें, कपड़े अथवा चाट की दुकानों के ठेले है इन सभी को हटाने के लिए कार्यवाही करने से पूर्व ही इन्हें सचेत कर दिया गया है। इस कार्यवाही को लेकर नपा अमले ने अब तैयारी के साथ इस अतिक्रमण विरोधी मुहिम को शुरू किया है।
टूटेंगे छज्जे, टीनशेड और हटेंगी गुमटियां
अतिक्रमण विरोधी इस मुहिम में अधिकतर उन दुकानों को निशाना बनाया जाएगा। जिनके छज्जे दुकान से बाहर निकल रहे है, जिन्होनें टीनशेड लगाकर दुकान की ओट कर रखी है।
इसके अलावा कोर्ट रोड़ तक कई ऐसी गुमटियां जो अवैध रूप से रखी गई है उन सभी को इस अतिक्रमण विरोधी मुहिम के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा कई ऐसे छोटे-मोटे अतिक्रमण जहां नालियों को पाटकर उस पर पैरदान बनाया गया है उन्हें भी हटाया जाएगा।
कंटै पट ऑफ कोर्ट से बचने हो रही कड़ी कार्यवाही
अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध शुरू की गई मुहिम को इसलिए और कड़ाई के साथ किया जा रहा है कि यहां माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के तहत माधवचौक से लेकर कोर्ट रोड़ अस्पताल चौराहे के आगे तक का अतिक्रमण हटाना है।
आगामी 25 मार्च को इस कार्यवाही की पूरी रिपोर्ट माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष पहुंचेगी। इसलिए एसडीएम, नपा व पुलिस प्रशासन ने मिलकर स ती से यह कार्यवाही कर रहे है जिसके तहत यह सब कोर्ट ऑफ कंटे पट की कार्यवाही से बच सकें।