
जानकारी के अनुसार ग्राम कोठार निवासी नीतू जाटव परिवर्तित नाम उम्र 16 वर्ष को उसी गाँव का निवासी शिवकुमार वंशकार उम्र 19 वर्ष बहला फुसला कर ले भगा। पुलिस ने फरियादी पिता की रिपोर्ट पर आरोपी शिवकुमार वंशकार उम्र 19 निवासी ग्राम कोठार के खिलाफ धारा 363 366 ताहि 7-6 पीसीएसओ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की जॉच प्रांरभ कर दी है।