महाशिवरात्रि महोत्सव: सिद्धेश्वर मंदिर पर रात्रि जागरण और ठंडाई वितरण आज

शिवपुरी। आज सोमवार को देशभर के साथ शहर में भी बड़े उत्साह को लेकर माह शिवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस पर्व को लेकर पिछले कुछ दिनों से तमाम शिवालयों में तैयारियां जोरों पर देखी जा रही थीं। हाल ही में मप्र सरकार की उद्योग मंत्री यशोधरा राजे के प्रयासों से जीर्णोद्धार की श्रेणी में आए प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर में स्थित प्राचीन शिवलिंग की पूजा न केवल विशेष तौर पर की जाएगी बल्कि आज शिवरात्रि के दिन हजारों की सं या में आने वाले शिवभक्तों के बीच ठंडाई वितरण का कार्यक्रम शहर के सर्राफा व्यापारी दिनेश गर्ग एवं मित्र मंडल के सौजन्य से कराया जाएगा। इस अवसर पर ठंडाई वितरण के साथ यहां ग्वालियर और आगरा के कलाकारों द्वारा गीत-भजन प्रस्तुति के साथ रात्रि जागरण का आयोजन किया गया है एवं इसी अवसर पर आकर्षक फूल बंगला सजाया जाएगा। दिनेश गर्ग व मित्र मंडली ने सभी भक्तजनों से बड़ी सं या में सिद्धेश्वर मेला प्रांगण में पहुंचकर महाशिवरात्रि के अवसर पर होने जा रहे इस कार्यक्रम में स िमलित होने के साथ धर्मलाभ लेने की अपील की है।

पार्थिव शिवलिंग निर्माण करना कलियुग में सर्वश्रेष्ठ पुण्य: ब्रजभूषण महाराज
सर्व मानव कल्याणार्थ प्रारंभ किये गए ऊँ नम: शिवाय मिशन द्वारा आयोजित शिवपुरी में चल रहे शिवपुराण कथा के दौरान यह बचन राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता ब्रजभूषण महाराज ने कहे उन्होंने बताया कि कलियुग में पार्थिव शिवलिंग निर्माण से समस्त मनोकामनायें पूर्ण होती है। इससे पूर्व मिशन के अध्यक्ष दामोदर राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मिशन जन-जन के कल्याण हेतु प्रारंभ किया गया है। सर्व प्रथम मिशन द्वारा शिवपुरी में एबी रोड़ पर द्वादस ज्योतिलिंग मंदिर का निर्र्माण किया जा रहा है। कथा का समय दोपहर 1 बजे सायं 5 बजे तक है। कथा 7 मार्च तक चलेगी सभी भक्त कथा एवं शिवलिंग निर्माण में भाग लेकर पुण्य लाभ कमायें।