कृष्ण भक्ति के साथ शिव भक्ति से भी मिलता है पुण्य : डॉ.गिरीश जी महाराज

शिवपुरी- ऐसा नहीं है कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से ही मानव रूपी से इस देह को मोक्ष प्रशस्त हो इसके अतिरिक्त यदि हम शिव भक्ति की आराधना उपासना करे तो भी हमें पुण्य लाभ मिलेगा। उस निराकार धरा को साकार स्वरूप में मानने का तरीका कोई भी लेकिन सच्चे हृदय से की गई प्रभु भक्ति का फल सदैव पुण्यदायी ही होता है महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का अभिषेक भी मनोकामनापूर्ण फल प्रदान करता है इसलिए भक्ति में संकोच नहीं हृदय का भाव रखकर भगवान का ध्यान करें। भगवान शिव और कृष्ण भक्ति की इस अनूठे प्रसंग का श्रवण करा रहे थे प्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथा मर्मज्ञ डॉ.गिरीश जी महाराज जो स्थानीय बांकड़े हनुमान मंदिर मु य यजमान विजय चौधरी परिवार द्वारा आयोजित कथा में भक्ति का महत्व बताते हुए महाशिवरात्रि पर्व पर प्रकाश डाल रहे थे। इस दौरान कथा में भगवान शिव का अभिषेक मु य यजमान व उनके परिजनों द्वारा कराया गया।