
संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि सहकारी संस्था कर्मचारियों की अनेकों मांगें है जो आज भी बीते कई वर्षों से लंबित पड़ी है ऐसे में इन मांगों को शीघ्र पूर्ण किया जावे। इस दौरान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत, सचिव बलराम शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद तिवारी, नरवर से मुकेश श्रीवास्तव,आरडी माथुर, सतनबाड़ा से रवि धाकड़, धौलागढ़ से शिवदयाल वर्मा, बैराढ़ गजेन्द्र शर्मा, कोटा से राजकुमार शर्मा, मुकेश रावत बिलोकलां, बैराढ़ मस्तराम शर्मा, पिछोर से संतोष मिश्रा, खनियाधाना से बुन्देल सिंह, टोड़ा पिछोर से शिवकुमार शर्मा, विमल यादव, खतौर से कप्तान सिंह, बृजेश धाकड़, खरई, विजयराज रघुवंशी कोलारस व दीपक गौड़ आदि शामिल रहे। यदि मांगें पूर्ण नहीं होती है तो 14 मार्च से मप्र सहकारिता कर्मचारी संघ द्वारा कलमबंद हड़ताल की जाएगी।
सहकारिता विभाग से मांग- ज्ञापन में सहकारिता विभाग के प्रबंधक से मांग की है कि वेतन का शीघ्र निर्धारण, संस्था कर्मचारियों का जिला स्तर पर केडर, संस्था में कार्यरत कर्मचारियों का जिला स्तर पर स्थानांतरण, सेवा नियम 2010 व 2013 के मध्य भर्ती विक्रेताओं को यथावत रहने दिया जावे।
खाद्य विभाग से मांग-ज्ञापन में खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी से विक्रेताओं को खाद्य विभाग से वेतन निर्धारण कर दिया जावे, सहायक विक्रेता व तुलावटी का वेतन तय कर भुगतान हो, वितरण प्रणाली में ई-वितरण प्रणाली मशीन पीओएस की खराब होने पर वितरण रजिस्टर प्रणाली में भी लागू हो, द्वार प्रदाय योजना में लीड सहकारी संस्था को कार्य दिया जावे, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हमार सुझाव शामिल हो व अनाज उपार्जन नीति में सुझाव दिये गये को शामिल किया जावे।