
महिला प्रोत्साहन और भ्रूण हत्या को रोकने का यह आह्वान कर रहे थे पुलिस अधीक्षक मो.युसूफ कर्रेशी जो स्थानीय वीर सावरकर कॉलोनी में लायन्स व लायनेस क्लब साउथ की अध्यक्षा श्रीमती सुषम गोयल, सचिव नीलू जैन, लायन्स साउथ सचिव रवि पोद्दार सहित मंचासीन अतिथियों प्रो.अनीता जैन, कोषालय अधिकारी छवि जैन, प्रो.ओमप्रकाश जैन,शिक्षाविद् मधुसूदन चौबे व श्री दुबे सर के बीच विश्व महिला दिवस कार्यक्रम को मु य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एसपी ने जनसंवाद कार्यक्रम की भूमिका में आए और उन्होंने महिलाओं के बीच उनकी समस्याओं को जाना व पुलिस के लिए उचित सुझाव व विचार-विमर्श भी किए। इस दौारान प्रो.अनीता जैन ने भी अपने संक्षिप्त उद्बोधन में पुरानी रूढि़वादिता को खत्म करने का आह्वान और समाज में स्त्री शिक्षा पर बल दिया। स्वागत उद्बोधन देते हुए अध्यक्षा श्रीमती सुषमा गोयल द्वारा बच्चों को अच्छे संस्कार देने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रूचि जैन जबकि आभार सचिव श्रीमती नीलू जैन द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में लायन्स व लायनेस साथियों के साथ अन्य लोग मौजूद थे।
पर्यावरण संरक्षण का दिया डेमो
इस दौरान लायन्स व लायनेस क्लब साउथ द्वारा महिला दिवस कार्यक्रम को पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से मनाया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरण में वर्मी क पोस्ट केंचुआ खाद की उपयोगिता को अपनाने पर बल दिया गया। जिसका डेमो भी प्रो.ओमप्रकाश जैन द्वारा दिया गया। इस मौके पर उन्होंने केचुंआ जिन्दाबाद नाम से एक कविता का भी उल्लेख कर केंचुओं खाद की उपयोगिता बताई और इसके प्रयोग पर बल दिया। कार्यक्रम समापन पर अतिथिद्वयों को स्मृति चिह्न प्रदान कर स मानित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मो.युसूफ कुर्रेशी का डकैत चंदा गड़रिया को मारने पर शॉल-श्रीफल व स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया गया।