
उप-महाप्रबंधक सं./सं.संभाग पिछोर ने बताया कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले तथा शहरी क्षेत्रो में अधिसूचित झुग्गी, झोपड़ी वस्तियों में निवास करने वाले उपभोक्ताओं को एक मुश्त राशि जमा करने पर 31 दिस बर 2015 को बकाया राशि का 50 प्रतिशत एवं सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। किश्तों में जमा करने वाले उपभोक्ताओं को 31 दिस बर 2015 को बकाया राशि का 50 प्रतिशत एवं सरचार्ज का 92 प्रतिशत तक माफ किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त राशि जमा करने पर सरचार्ज 100 प्रतिशत माफ और किश्तों में राशि जमा करने पर सरचार्ज 92 प्रतिशत तक माफ किया जाएगा।