
जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी वेन चालक को गिर तार कर लिया। वहीं वेन को थाने में रख लिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 285 सहित 3/7 ईसी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 9 बजे देहात थाना प्रभारी संजीव तिवारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक मारूति वेन क्रमांक एमपी 07 बीए 3878 में कैरोसिन भरकर उसका अवैध परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर श्री तिवारी ने लुधावली वायपास रोड़ पर चैकिंग लगा दी।
तभी झांसी की ओर से वैन लुधावली वायपास से गुजरी जिसे पुलिस ने रोक लिया और उसकी तलाशी ली तो उसमें केनों में 300 लीटर केरोसिन भरा था। पुलिस ने वेन चालक दिलीप ओझा पुत्र नत्थूराम ओझा निवासी गणेश नगर कॉलोनी फतेहपुर से उक्त केरोसिन के बारे में जानकारी मांगी।
उसकी वैद्यता के प्रमाण देखना चाहे तो आरोपी घबरा गया यहां तक की आरोपी के पास केरोसिन परिवहन करने का परमिट नहीं था। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।
वहीं वेन को भी थाने में खड़ा कर लिया और आरोपी को गिर तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। जप्त किये गए कैरोसिन की कीमत लगभग 80 हजार रूपए बताई जा रही है।