शिवपुरी-एकीकृत बाल विकास परियोजना नरवर जिला शिवपुरी के अंतर्गत दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 11 सहायिकाओं के चयन के संबंध में अनंतिम एवं प्रतीक्षारत सूची का चयन किया गया है।
अनंतिम एवं प्रतीक्षारत सूची में ग्राम नरवर के वार्ड क्रमांक-5 में कार्यकर्ता पद के लिए चयनित आवेदिका कु.ललिता उदय, प्रतीक्षारत आवेदिका कु.मिथलेश कोली, ग्राम सोन्हर में कार्यकर्ता हेतु चयनित आवेदिका श्रीमती कृष्णा बघेल, प्रतीक्षारत आवेदिका में श्रीमती शिवानी वैश्य का चयन किया गया है।
ग्राम बेरखेड़ा में सहायिका पद के लिए चयनित आवेदिका श्रीमती जसवंती जाटव, प्रतीक्षारत आवेदिका श्रीमती भानकुंअर, ग्राम रामनगर में सहायिका के लिए चयनित आवेदिका श्रीमती रचना जाटव, प्रतीक्षारत में श्रीमती ममता जाटव, ग्राम बिची में सहायिका के लिए चयनित आवेदिका श्रीमती सीमा रावत, प्रतीक्षारत में श्रीमती ममता आदिवासी की सूची मे है।
इसी प्रकार ग्राम भैंसा में सहायिका के लिए चयनित आवेदिका श्रीमती रेखा परिहार, प्रतीक्षारत में श्रीमती रिचा जाटव, ग्राम सीहौर में सहायिका के लिए चयनित आवेदिका कु.कामनी करौठिया, प्रतीक्षारत में श्रीमती वर्षा जाटव, ग्राम लेदा में सहायिका हेतु चयनित आवेदिका श्रीमती सीमा जाटव, प्रतीक्षारत में श्रीमतीकविता रावत है।
ग्राम कड़ोराइमिलिया में सहायिका हेतु चयनित आवेदिका श्रीमती रजनेश सोलंकी, प्रतीक्षारत में श्रीमती नीतू लोधी, ग्राम धमधौली में सहायिका हेतु चयनित आवेदिका श्रीमती सुमन कोली, प्रतीक्षारत में श्रीमती लक्ष्मी कोली, ग्राम बोलोनी में सहायिक हेतु कु.बबीता सुमन, प्रतीक्षारत में श्रीमती सविता शर्मा, ग्राम दिहायता में सहायिका पद के लिए श्रीमती रानी जाटव, प्रतीक्षारत में श्रीमती सुनीता परिहार तथा ग्राम किशनपुर में सहायिका पद के लिए चयनित आवेदिका श्रीमती जूली जाटव एवं प्रतीक्षारत में श्रीमती रेखा शाक्य का चयन किया गया है।