शिवपुरी-महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के आपसी समन्वय से सुपोषण अभियान के तहत 12 दिवसीय स्नेह शिविरों के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अतिकम वजन के बच्चों को अतिरिक्त आहार तथा उनकी माताओं को व्यवहार परिवर्तन हेतु समझाईस देंगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी कु.ममता चतुर्वेदी, मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्ही.के.खरे, सहायक संचालक रतन सिंह गुंडिया, परियोजना अधिकारी श्रीमती नीलम पटेरिया, श्रीमती सीमा उपाध्याय उपस्थित थे।
मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्ही.के.खरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के सहयोग से स्थानीय स्तर पर अति कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार देकर उसे कुपोषण की श्रेणी से बाहर निकालना है।
उन्होंने कहा कि कुपोषण के कारण बच्चे की मृत्यु नहीं होती, बल्कि बीमारी के कारण बच्चों की मृत्यु होती है। किसी गंभीर बीमार से ग्रसित बच्चों को राष्ट्रीय पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कराए। प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी कु.ममता चतुर्वेदी ने उन्मुखीकरण प्रशिक्षण पर प्रकाश डालते बताया कि स्थानीय साधना का उपयोग कर ग्राम के अतिकम वजन के बच्चों की श्रेणी में परिवर्तन लाना है।
तथा व्यवहार परिवर्तन कर ग्राम के पोषण स्तर को भी सुधारना है। उन्होंने बताया कि सुपोषण शिविर 9 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित होगें। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालन रतन सिंह गुंडिया ने किया।
खण्डस्तरीय अंत्योदय मेला कोलारस में आज
शिवपुरी-राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जिले के आयोजित किए जा रहे खण्डस्तरीय अंत्योदय मेलो की श्रेणी में 19 फरवरी को प्रात: 11 बजे से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलारस में आयोजित किया जाएगा।
इन मेलों के माध्यम से विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों एवं साधिकार अभियान के तहत चिन्हित एवं पात्र पाए गए हितग्राहियों को भी लाभांवित किया जाएगा।