शिवपुरी-राजस्थान प्रदेश में आयोजित पुलिस भर्ती में पुरूषों द्वारा महिला आवेदिकों का टेस्ट लिया जाना दुर्भाग्य की बात है यह महिलाओं के मान स मान को ठेस पहुंचाता है आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है और इस तरह का कार्य करने वाले पुलिसकर्मीयों के विरूद्ध उचित कार्यवाही और प्रदेश सरकार को महिलाओं से माफी मांगना चाहिए।
उक्त बात कही पिछोर विधानसभा के सेक्टर प्रभारी खनियाधाना अवधेश पुरी गोस्वामी ने जिन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपना विरोध जताया। आप नेता अवधेशपुरी गोस्वामी ने बताया कि राजस्थान पुलिस भरती शारीरिक परीक्षा मे महिलाओं का शारीरिक टेस्ट पुरुष पुलिस वालों दवारा लिया गया है।
यह बहुत ही निंदनीय विषय है। पुरुष पुलिस दवारा महिलाओं के सीने मापे गये जो वहुत निंदनीय है। उनकी इज्जत तार तार हुई है। इससे राजस्थान सरकार की ढील एवं पुलिस का रौब उजागर होता है।
साथ-साथ सदाचार की अव्हेलना उजागर होती है जिससे समाज में गलत संदेश जाता है। अवधेश पुरी गोस्वामी एवं आम आदमी पार्टी राजस्थान सरकार एवं पुलिस की सत्त आलोचना करते है।