
उन्होंने इस दौरान ग्राम सुरवाया में सहरिया जनजाति बस्ती में 7 लाख की लागत का सामुदायिक भवन और 3 लाख की लागत के सीमेन्ट कंक्रीट रोड़ का भूमिपूजन किया। इस दौरान मु यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 50 लाख रूपए की लागत से बपावली एवं भुंडाबमेरा मार्ग और 30 लाख की लागत से गोराटीला रोड़ से सुलार और 40 लाख की लागत से देवरीखुर्द से राजौर ग्रामीण सड़क का भूमिपूजन किया।
इस दौरान पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रहलाद भारती, कलेक्टर श्री राजीव दुबे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पिछोर श्री मुकेश शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री लोकपाल लोधी सहित ग्राम के सरपंच करन सिंह लोधी सहित बड़ी सं या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विजयपुर एवं बीरा में 15 फरवरी को विजली की समस्याओं के संबंध में शिविर लगेगा
उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान पहले दिन ग्राम विजयपुर एवं बीरा में ग्रामीणों से सीधा जनसंवाद करते हुए ग्राम में संचालित शासन की विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुना और अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।
श्रीमती सिंधिया ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों के बिजली बिलो के समायोजन हेतु 15 फरवरी को ग्राम विजयपुर एवं बीरा में शिविर आयोजित करें। जिसमें विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी उपस्थित होकर ग्रामीणों के बिजली के आने वाले अधिक बिलों का समायोजन करें।
उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तालाब का परीक्षण कर उसके मर मत कार्य कराए। विजयपुर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ऑवरहेड पानी की टंकी बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए।
श्रीमती सिंधिया ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि शिवपुरी में स्थित उनके सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय में टोल फ्री न बर की व्यवस्था की गई है। जिसका न बर 18002331494 है। जिस पर कोई भी ग्रामीणों अपनी समस्याएं दर्ज करा सकता है। इस न बर की जानकारी अपने आसपास रहने वाले अन्य लोगों को भी दें।
कु.सुगंधा को जिला मु यालय के छात्रावास में प्रवेश दिलाए
उद्योग मंत्री ने मूकवधिर छात्रा कु.सुगंधा को जिला मु यालय शिवपुरी में स्थित छात्रावास में रहने एवं उसकी शिक्षा की समूचित व्यवस्था करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने विजयपुर में किक्रेट टीम के खिलाडिय़ों से चर्चा करते हुए खेल मैदान की जानकारी ली।