
इसी क्रम में पोहरी विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप के अन्तर्गत ''बॉलीबालÓÓ प्रतियोगिता का शुभारंभ पोहरी विधायक प्रहलाद भारती जी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 16 टीमें शामिल हुयी।
टीमों को दो गु्रप में रखा गया है गु्रप ए में भटनावर, रायपुर, पोहरी, ऊंचीबरोद, सेवढ़ा, बैराढ़-1, चकरामपुर व ग्वालीपुरा शामिल है जबकि गु्रप बी में छर्च, मचाकलां, बैराढ़-2, भदेरा, कृष्णगंज, परिच्छा, धौलागढ़ व कठेगरा शामिल है।
प्रतियोगिता का प्रथम मुकाबला बैराढ़-2 एवं भेदरा के बीच खेला गया। जिसमें बैराढ-2 ने एकतरफा मुकाबला जीता। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में बैराढ़-1 एवं सेवढ़ा के बीच कांटे की टक्कर हुयी जिसमें बैराढ़ की टीम ने सेवढ़ा को कड़े मुकाबले में हराया। प्रतियोगिता नॉक आउट तौर पर खेली जा रही है जिसमें प्रथम चरण में 08 मैच खेले जावेगे।
इसके बाद शेष 08 टीमों के बीच 04 क्र्वाटर फायनल मैच खेले जायेगें। 02 सेमी फायनल व फायनल मुकाबला खेला जावेगा। साथ ही सेमीफायनल मैच में पराजित टीमों के बीच तृतीय स्थान के लिए भी मैच आयोजित किया जावेगा। इस प्रकार प्रतियोगिता में कुल 16 मैच खेले जावेगें। सेमीफायनल व फायनल मुकाबला कल 20 फरवरी को खेले जावेगें।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11000 रूपये का नगद पुरूस्कार व विधायक कप प्रदाय किया जावेगा। उपविजेता टीम को 5100 रूपये का नगद पुरूस्कार व कप प्रदाय किया जावेगा। तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को भी 3100 रूपये का नगद पुरूस्कार व कप प्रदाय किया जावेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों व खिलाडियों को को ट्राफी, मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए जावेगें।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर पोहरी विधायक प्रहलाद भारती के साथ ही एसडीएम पोहरी जे.एस.बघेल, नायाब तहसीलदार कटारे, प्रतियोगिता के संयोजक प्रदीप गुप्ता भैयाजी, विधायक प्रतिनिधि विनोद जैन, गोपाल यादव, राकेष गोयल, दिनेष सिंघल, डॉ. हाकिम यादव, देवेन्द्र गुप्ता, डॉ. हरिषंकर धाकड़, खेल विभाग के दिनेष गोखले व उनके सहयोगी एवं सभी टीमों के खिलाड़ी, खेलप्रमी व दर्शक उपस्थित थे।