
रिव्यू मीटिंग में पर्यवेक्षक एवं अनुशासन समिति के प्रदेश संयोजक विशेष रूप से पधारेंगें। जो रिव्यू मीटिंग में जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा द्वारा जिले भर में की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी लेंगें साथ ही विधानसभा वार सेक्टर प्रभारियों एवं सर्किल प्रभारियों से उनके द्वारा किए गए कार्यों का भी ब्यौरा एकत्रित करेंगें।
आप पार्टी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से इस रिव्यू मीटिंग एवं जिला कार्यकर्ता स मेलन में अधिक से अधिक सं या में शामिल होने की अपील की गई है।
बदरवास में चला आप का सदस्यता अभिायान
आम आदमी पार्टी द्वारा इन दिनों जिले भर में आप का सदस्यता अभियान संचालित है। इसी क्रम में ब्लॉक बदरवास में विधानसभा शिवपुरी प्रभारी विपिन शिवहरे द्वारा जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा के निर्देशन में आप का सदस्यता अभियान चलाया गया।
सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक बदरवास नगर के लेागों के बीच आप कार्यकर्ताटों ने दिल्ली सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया और आगामी 2018 के चुनाव में सफलतापूर्ण सरकार बनाने के बाद हाफ बिजली, पानी माफ के साथ प्रमुख रूप से भ्रष्टाचार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने का काम करने का वादा किया।
इस मौके पर अ िायान संचालन में जितेन्द्र ओझा, वीरेन्द्र सगर, हिमाद्रि मजूमदार, बखत सिंह कुशवाह, महिन्द्र कुशवाह, लक्ष्मण सिंह सोलंकी, हरपाल सिंह राजावत, राजाराम कुशवाह, भइया मिस्त्री आदि शामिल रहे और सैकड़ों नागरिकों को सदस्यता प्रदान की गई।