म.प्र. वन कर्मचारी संघ के पुन: प्रांताध्यक्ष बने निर्मल तिवारी

शिवपुरी ब्यूरो। म.प्र. वन कर्मचारी संघ भोपाल में प्रांतिय महासमिति की बैठक एवं प्रांताध्यक्ष के निर्वाचन का कर्मक्रम आयोजित किया गया। जिसमें  24 जिलों के कर्मचारी एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित हुए प्रांतिय महासमिति की बैठक में निर्वाचन अधिकारी एम.एल. मिश्रा प्रांताध्यक्ष म.प्र. लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ भोपाल के द्वारा निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दो कर्मचारियों द्वारा प्रांताध्यक्ष के निर्वाचन हेतु उ मीदवारी के नामांकन आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए ।

जिसमें निर्मल कुमारी तिवारी उपवन क्षेत्रपाल वन मंडल देवास एवं श्रीमति मालती सिंगारे वनपाल वन मंडल छिन्दवाडा द्वारा प्रस्तुत किये गये। दोनों के नामांकन सही पाये जाने पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा नाम वापसी के निर्धारित समय तक श्रीमति मालती सिंगारे वनपाल द्वारा वरिष्ठ कर्मचारी पदाधिकारियों के  समझाईस के बाद उन्होंने अपना नामांकन वापस ले कर श्रीमति निर्मल तिवारी को पुन: म.प्र. वन कर्मचारी संघ का निर्विरोध प्रांताध्यक्ष बनने का रास्ता साफ रख दिया। निर्वाचन अधिकारी एम.एल. मिश्रा द्वारा निर्मल तिवारी को निर्विरोध प्रांतिय अध्यक्ष घोषित किया गया। 

ग्वालियर क्षेत्र से निर्वाचन कार्यक्रम में स िमतिल होने गए वनकर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा  निर्मल तिवारी को प्रांताध्यक्ष बनने पर हार्दिक बाधाईयां दी है। 

बधाई देने वालों में नरेन्द्र गौतम उपप्रांताध्यक्ष अजय त्रिपाठी प्रांतिये महामंत्री सतेन्द्र शर्मा संभागीय अध्यक्ष राधेश्याम तिवारी जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तम शर्मा जिला सचिव राकेश भार्गव वन परिक्षेत्र अधिकारी मकसूदनगढ मनीष तिवारी वनपाल मकसूदनगढ़ प्रहलाद राजपूत प्रांतिये कार्यकारिणी सदस्य विनोद भारद्वाज जिला अध्यक्ष गुना शेखबरकातुल्ला जिला अध्यक्ष श्योपुर अषोक सिंह सिसोदिया संभागिये अध्यक्ष ग्वालियर प्रमोद चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष ग्वालियर श्री विनोद जिला अध्यक्ष अषोकनगर महेष शर्मा जिला सचिव अषोक नगर आदि कर्मचारी साथियों द्वारा हार्दिक बाधाईयां दी गई है।

एवं आषा की है कि श्री तिवारी कर्मचारियों के हित में कर्य करते हुए संगठन को और मजबूती देगे एवं संगठन को गौरवांवित करेंगे।