शिवपुरी। जिले के मात्र 10 किमी दूरी पर स्थित ग्राम भगौरा में कुएं में मगरमच्छ होने की खबर से गावं में अफरा-तफरी का महौल हो गया। ग्रामीणो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
बताया गया है कि 80 फुट गहरे कुए में पानी होने के कारण वन विभाग को मगरमच्छ निकालने में काफी परेशानी हो रही थी। इस कारण मोटरे लगाकर कुए को ााली किया गया जब कुए में मात्र 1 $फुट पानी रह गया। तब वन विभाग की टीम रस्सी से बनी सिढीयो से नीचे उतरी।
वन विभाग की टीम ने करीब 4 घंटे की मेहनत से इस 12 फुट लंबे मगरमच्छ पर काबू पाया। मगरमच्छ को सुरक्षित तरिके से बाधकर कुए से खीचा। और मगरमच्छ को चांद पाठा तालाब में छोडा गया।