शिवपुरी। बोर्ड परिक्षाओ में होने वाली नकल पर लगाम कसने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने निर्देश दिए है। कि यादि किसी भी सेंटर पर सामूहिक रूप से नकल होते पाई गई तो केंद्रध्यक्ष,पर्यवेक्षक,अन्य शिक्षको पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
बोर्ड ने विशेष रूप से संवेदनशील व अतिसंवेदन शील केन्द्रों पर नजर बनाए रखने के निर्देश समस्त जिले के जि मेदार लोगों को दिए है।
यह केन्द्र है संवेदनशील
जिले में पिछली साल जहां नकल प्रकरण बने थे उन केन्द्रेा को विभाग ने संवेदनशील परीक्षा केन्द्र माना हे। इन परिक्षा केन्द्रो में शासकीय उमावि रन्नौद,शासकीय उमावि बामौर डामरौन,और उमावि मायापुर शामिल है।