शिवपुरी। चंदन पुरा मंडी परिसर को लेकर राजनीति शुरु हो गई है। प्रस्तावित मंडी स्थल को गत दौरे में यशोधरा राजे सिंधिया ने चुकी है। और उन्होंने अपने विधानसभा से दीगर विधानसभा क्षेत्र में पोहरी में शिवपुरी मंडी पहुंचाने से साफ इंकार कर दिया है।
जबकि भाजपा के ही अन्य पदाधिकारी अब इस कृषि उपज मंडी को यथावत चंदनपुरा में रखने की मांग कर रहे है। किसान मोर्चा अध्यक्ष रामहेत पटेल ने यशोधरा राजे सिंधिया को एक पत्र भी लिखा है। जिसमें कहा है कि शिवपुरी और पोहरी विधानसभा क्षेत्र के किसान जो शिवपुरी मंडी से जुडे है।
समस्या का निदान यही है कि चंदनपुरा क्षेत्र में ही मंडी परिसर स्थापित किया जाए, इसे अन्यत्र स्थानांतरित न किया जाए। चंदनपुरा क्षेत्र में किसानों की कृषि उपज चोरी की गुंजाइश बिल्कुल नहीं हैं। मंडी परिसर को अन्यत्र स्थापित कराने के लिए वही लॉबी सक्रिय है जो किसानों के हितों के विपरीत मंडी में सक्रिय रहती है।