
इन सड़कों का निर्माण आगामी माह से प्रारंभ कर दिया जावेगा। प्रधानमंत्री सड़क योजना में क्षेत्र की मोहना-पोहरी रोड़ से सिलपरी वाया रामपुरा, मोहना-पोहरी रोड़ से हर्रई टू सिलपुरी वाया बेरखेड़ी, टी.02 रोड़ से आकुर्सी, मोहना-पोहरी रोड़ से पचीपुरा, टी06 रोड़ से लोखारी, टी03 रोड़ से हुसैनपुर-बालापुर, मोहना-पोहरी रोड़ से मकलीजरा, मोहना-पोहरी रोड़ से पिपरौदातीर्थ, एल032 रोड़ से फूटवर्वे, टी07 रोड़ से लेगढ़ा, बैराढ़-पोहरी-मोहना रोड़ से रसैरा-लक्ष्मीपुरा, टी09 रोड़ से गोंदारी, विपुरी-ष्योपुर रोड़ से मडख़ेडा, एल095 से सड़ (बेहरदा), टी07 रोड़ से पुरा, टी09 रोड़ जरियाकलां से आनंदपुर, एबी रोड़ से अमरखोआ, एबी रोड़ से भैसौरा, एबी रोड़ से करई-कैररू-डोंगरी, चकरामपुर से बड़दा, सतनबाड़ा-नरवर रोड़ से नानकपुर शामिल है।