पोहरी विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल-बनेगी 49 नवीन सड़कें

0
शिवपुरी- पोहरी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछने जा रहा है। पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉल ही में प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत 21 नवीन सड़कें स्वीकृत हुयी है जिनके टेण्डर प्रक्रिया जारी है। साथ ही मु यमंत्री सड़क योजना से भी इस वर्ष 28 सड़कें स्वीकृत होकर निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। 

 इन सड़कों का निर्माण आगामी माह से प्रारंभ कर दिया जावेगा। प्रधानमंत्री सड़क योजना में क्षेत्र की मोहना-पोहरी रोड़ से सिलपरी वाया रामपुरा, मोहना-पोहरी रोड़ से हर्रई टू सिलपुरी वाया बेरखेड़ी, टी.02 रोड़ से आकुर्सी, मोहना-पोहरी रोड़ से पचीपुरा, टी06 रोड़ से लोखारी, टी03 रोड़ से हुसैनपुर-बालापुर, मोहना-पोहरी रोड़ से मकलीजरा, मोहना-पोहरी रोड़ से पिपरौदातीर्थ, एल032 रोड़ से फूटवर्वे, टी07 रोड़ से लेगढ़ा, बैराढ़-पोहरी-मोहना रोड़ से रसैरा-लक्ष्मीपुरा, टी09 रोड़ से गोंदारी, विपुरी-ष्योपुर रोड़ से मडख़ेडा, एल095 से सड़ (बेहरदा), टी07 रोड़ से पुरा, टी09 रोड़ जरियाकलां से आनंदपुर, एबी रोड़ से अमरखोआ, एबी रोड़ से भैसौरा, एबी रोड़ से करई-कैररू-डोंगरी, चकरामपुर से बड़दा, सतनबाड़ा-नरवर रोड़ से नानकपुर शामिल है।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!