शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक मो. युसूफ कुर्रेशी द्वारा पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ चंदन धाकड़ को उनकी कार्यनिष्ठा और ईमानदारी को देखते हुए उन्हें एएसआई के लिए पदोन्नत किया है। श्री धाकड़ को पुलिस अधीक्षक कुर्रेशी और एसडीओपी जीडी शर्मा ने स्टार लगाकर पदोन्नति दी। श्री धाकड़ को एएसआई बनने पर उनके ईष्टमित्रों ने उन्हें बधाई दी है।