शिवपुरी। नया बस स्टेण्ड क्षेत्र में स्थित थोक सब्जी मण्डी के एक व्यापारी की दुकान को बीती रात्रि अज्ञात चोरो ने निशाना बना कर दुकान में राखी एक लाख से अधिक की नगदी साफ कर ली अँधेरे में चोरो द्वारा की गई इस घटना में कुछ नोट दुकान के बहार पड़े भी मिले मामले की सूचना दुकानदार ने सुवह ही पुलिस को दी लेकिन पुलिस सूचना के 3 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुची ।
जानकारी के अनुशार सब्जी व्यापारी सत्तार खान की नया बससटेंड पर दुकान है शनिवार को रोज की तरह वह शाम 7 बजे दुकान बंद कर घर चले गए इसी दौरान रात को अज्ञात चोरो ने चैनल गेट में जगह बना कर दुकान में प्रवेश किया तथा डेस्क नुमा गुल्लक का ताला तोड़ कर उसमे रखे एक लाख से भी अधिक रुपये ले उड़े।घटना की जानकारी दुकानदार को सुबह लगभग 4 बजे सफाई को आने बाले गोविन्द ने दी तो आकर देखा।
व्यापारियो को देने थे रूपये
दुकानदार के पुत्र फारुख ने बताया की बहार से जो सब्जी आती है उनके व्यापारियो को देने के लिए यह रकम अलग अलग व्यापारियो के नाम की पर्ची लगा कर रखी थी चोर नोटों की गड्डी से उन पर्चियों को अलग कर यही छोड़ गए।
जब वह दुकान पर पहुचे तो दुकान के बाहर 100 के कई नोट पडे मिले ।जो लगभग 4 हजार होंगे चोर घटना में प्रयोग की गयी लोहे की रॉड भी छोड़ गए है।