
इस दौरान डकैत गिरोह को पकडऩे के लिए स्वयं एसपी अपनी टीम के साथ जंगल के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों से चर्चा कर रहे है और उनसे सहयोग की बात कहकर डकैतों के सफाए में भूमिका निभाने के लिए प्रेरित कर रहे है। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस को कई खास अहम जानकारियां मिल चुकी है।
सशस्त्र लूट के बाद बढ़ी सर्चिंग
बताना होगा कि जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र की रेलवे क्रॉसिंग से बीती रात हुई सशस्त्र लूट के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने इस डकैत गिरोह के खिलाफ सर्चिंग अभियान छेड़ दिया है। बकौल गोपालपुर थाना प्रभारी श्याम सिंह जादौन यह गिरोह मवेशी चोर प्रतीत हो रहा है। जमोनियाए खाड़ा खदानए भरका नालाए डेंडरीए बेडरी सहित अन्य जंगल में गिरोह की घेराबंदी के लिए सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस सर्चिंग अभियान में सतनवाड़ाए सुभाषपुराए बैराड़ सहित एसएएफ का बल भी जंगल में उतारा गया है।
बाईक सवारों से हुई थी लूट
उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति की सुबह 10 बजे सेंवढ़ा निवासी सुनील शर्मा पुत्र भगवंत शर्मा अपनी माँ पुष्पा और चचेरे भाई मनीष शर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर घर से कींजरी वाली माता मंदिर पर दर्शन हेतु जा रहा था इस दौरान सात सदस्य सशस्त्र गिरोह ने सुनील शर्मा और उसके परिजनों पर हमला बोलते हुए उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिया था। इस घटना के बाद यह गिरोह जमोनिया के जंगल में कूद गया था। पुलिस अब इस गिरोह की घेराबंदी में जुट गई है और पुलिस का फोकस जमोनिया का जंगल सहित आसपास का इलाका बताया जा रहा है।
एसपी की रणनीति जारी
बताना होगा कि पुलिस अधीक्षक मो.युसूफ कुर्रेशी द्वारा इन दिनों जंगल में डकैत विहीन सर्चिग अभियान चलाया जा रहा है जिसका परिणाम है कि अभी तक पुलिस ने जहां 4 डकैत पकड़ लिए है तो वहीं अब भी जंगल में आधा दर्जन से अधिक डकैत चंदन-चंदा गड़रिया गिरोह समाया हुआ है। इस गिरोह को पकडऩे के लिए पुलिस भरी सर्दी में भी जंगलों में तलाश कर रही है। सूचनाओं पर तुरंत एक्शन लेने में माहिर एसपी श्री कुर्रेशी को भरोसा है कि वह शीघ्र ही चंदन गड़रिया गिरोह को अंचल से मुक्त कराऐंगें।