
परिबारजनों ने आस पास के गांव क्षेत्र में तलास की पर श्रीराम कहीं नही मिला आज से करीब 25 दिन पहले खनियाधाना के संग्राम पाल के पास श्रीराम का कॉल आया तो संग्राम के पूछने पर श्रीराम लोधी गोरबर बताया और कॉल काटते समय भोपाल होना बताया पर परिजनों ने भोपाल में तलास की तो भोपाल में श्रीराम नही मिल यहाँ गोरबर में श्रीराम की पत्नी कुसुम लोधी का रो रो कर बुरा हाल हे श्रीराम का एक तीन बर्ष का लड़का भी हे जो पापा-पापा रट-रट कर निरंतर आसूं वहा रहा हे प्र श्रीराम का आज तक कोई पता नही हे तो श्रीराम के परिजनों ने खनियाधाना थाने पहुच कर गु सुदगी की रिपोर्ट 1/16 दर्ज कराकर एएसआई गनपत सिंह बारेला को सुपुर्द कर दी और बारेला ने गुमशुदा श्रीराम को धुंडने के प्रयास तेज कर दिये है।