शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के सतनवाड़ा में आरोपी चंदा कुशवाह एक 16 वर्षीय अविवाहित दलित युवती से लगातार बलात्कार करता रहा। उक्त बलात्कार का पता युवती के परिजनों को तब लगा जब बलात्कार का शिकार युवती के पेट में चार माह का गर्भ ठहर गया।
इसके बाद युवती ने उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी के विषय में परिवार बालों को जानकारी दी। तत्पश्चात आरोपी चंदा कुशवाह के विरूद्ध भादवि की धारा 376, 506 और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया। आरोपी फरार बताया जाता है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंशी जाटव की नाबालिग पुत्री कमला (बदला हुआ नाम) के साथ कई दिनों से आरोपी चंदा कुशवाह बलात्कार कर रहा था। युवती द्वारा विरोध करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता था। लगातार बलात्कार करने से युवती को गर्भ ठहर गया। उसकी तबियत जब खराब रहने लगी तो परिजनों ने उसे डॉक्टर को दिखाया तब डॉक्टर ने बताया कि वह गर्भवती है। जिसे सुनकर परिवारबाले चौक गए फिर युवती से जब पूंछा गया तो उसने आरोपी का नाम उजागर कर दिया।
