मनरेगा के 10 वर्ष पूर्ण होने पर सेमीनार आयोजित करेगी कांग्रेस

शिवपुरी। म0 प्र0 कांग्रेस कमेटी के निर्देश के पालन में जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी यू.पी.ए. सरकार की एतिहासिक योजना महात्मा गॉंधी मनरेगा जिसे 02 फरवरी 2016 को 10 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इसकी उपलब्धियों को लेकर एक सेमीनार आयोजित करेगी। 
इस सेमीनार के संयोजक सांसद प्रतिनिधि द्वय अनिल चौहान (दाऊ) एवं रामवीर सिंह यादव होंगे। जिला अध्यक्ष/विधायक राम सिंह यादव ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यू.पी.ए. सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनियॉं गॉंधी जी ने आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में 02 फरवरी 2006 को महात्मा गॉंधी मनरेगा का शुभारंभ किया था। 

इस महत्वपूर्ण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से पूरे देश और प्रदेश में जिला/जनपद एवं पंचायत स्तर तक के हितगा्रहियों को लाभ मिला है। जो अत्यंत महत्वपूर्ण योजना रही है। इसी योजना का परिणाम है कि गा्रमीण मजदूरों के जीवन मे खुशियाली आई है तथा गॉंव में विकाश मूलक योजना संचालित हुई है। 

लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार इस योजना का दुरूप्योग कर रही है। इस योजना के क्रियान्वयन में कोई अनियमिततायें या दोष न आवे इसी उद्देश्य को लेकर 02 फरवरी2016, मंगलवार को दोपहर 12 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में मनरेगा स ेालन आयोजित किया है। 

जिला प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस स मेलन में विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी/प्रतिनिधि/, जिला समन्वयक/सहायक समन्वयक/मोर्चा संगठनों (युवक कांग्रेस भाराछासं , महिला कांग्रेस एवं कांग्रेस सेवादल), विभाग तथा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी , कांग्रेस पक्ष के निर्वाचित जन प्रतिनिधि, जिला , जनपद, मंडी, नगरपालिका, नगरपंचायत, स ाी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।