शिवपुरी। सीवर की खुदाई के बाद बदहाल हुई सड़को के मामले में उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर ने सोमवार को सुनवाई के बाद इंजीनियर इन चीफ पीएचई भोपाल को 17 दिसंबर को तलब किया है।
वहीं याचिकाकर्ता एडवोकेट विजय तिवारी ने उच्च न्यायालय में शपत पत्र सहित आवेदन देकर शहर की वास्तविक स्थिति से अवगत करान के लिए कोर्ट कमिश्रर नियुक्ति करने की मांग की है।
गौरतलब है कि शिवपुरी की बदहाल सड़को को बनाए जाने में हो रही देरी एंव परेशानी झेल रहे शहरवासियों की आरे से उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर में एडवोकेट विजय तिवारी ने जनहित याचिका लगाई है।
याचिकाकर्ता ने बताया कि सोमवारक को उच्च न्यायालय ने आदेश जारी किया है कि पीएचई ईएनसी 17 दिसबंर को स्वयं न्यायालय में उपस्थित हों। शहर की सड़कें बनाने मे हो रही देरी के लिए नपा शिवपुरी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने न्यायालय को बताया कि सीवर की खुदाई व पाईप लाईन डालने का काम धीमी गति से होने की वजह से अभी तक पीएचई ने उन सड़को को हैंडओवर ही नही किया।
इस कारण पीएचई क ईएनसी को न्यायालय ने तलब किया है। जिससे शहर में चल रहे सीवर के काम में गति आए और महिनो से उखडी सडको की सजा झेल रहे शहरवासियो को राहत मिले।
