शिवपुरी-जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मंगलवार को कांग्रेसियों ने रैली निकालकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर के विरूद्ध दर्ज किए गए विभिन्न धाराओ के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और यहां एसपी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन में कांग्रेसियों ने पूर्व नपाध्यक्ष पर दर्ज राजद्रोह के मामले को अन्यायपूर्ण बताया और कहा कि पूर्व नपाध्यक्ष श्री सेंगर लगातार 30 दिनों से कांग्रेस के धरने पर बैठकर जनता के हित के लिए सिंध जलावर्धन योजना की मांग कर रहे है। लेकिन उनके विरूद्ध पुलिस ने किसी को आधार बनाकर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है इसलिए इस मामले की निष्पक्षता से जांच करते हुए मामले को खत्म कर पूर्व नपाध्यक्ष के साथ न्याय किया जाए।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव, नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह, किसान नेता हरवीर सिंह रघुवंशी,जनपद अध्यक्ष शिवपुरी पारम सिंह रावत, अब्दुल रफीक खान अप्पल, केशव सिंह तोमर, राकेश जैन आमोल, अजय गुप्ता अज्जू, खलील खान, संजय गुप्ता (पप्पू)पार्षद, पवन शर्मा, इरशाद पठान, संजय चतुर्वेदी आदि सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल थे।