शिवपुरी। दिनोंदिन देश भर में पत्रकारों पर हो रहे हमलों से निजात दिलाने एवं पत्रकार की सुरक्षा हेतु कानून पारित करने की दृष्टि से जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश(ज प) के तत्वाधान में एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर के हाथों में सौपा गया।
गत कुछ वर्षों में देश के कुछ हिस्सों में पत्रकारों पर बढ़ते हिंसक हमलों से देशभर के श्रम कर अपनी आजीविका चलाने वाले पत्रकार चिंतित हो उठे हैं। पिछले महज कुछ वर्षों में देश भर में लगभग 200 के लगभग पत्रकारों की हत्याऐं हो चुकी है। जिसमें अभी-अभी जून 2015 से अभी तक सात पत्रकारों की नृशंस हत्या हो चुकी है।
कारण सिर्फ एक है कि राजनैतिक,भू-माफिया या अवैध कार्यो में हस्तक्षेप रखने वाले दबंगों के काले कृत्यों को दमदारी से उजागर करना। इसी बात से कुपित होकर यह लोग हत्या जैसा घोर कृत्य कराने से भी नही चूकते।
जबकि पत्रकारों के साथ मारपीट जैसी छुटपुट घटनाऐं तो हम अपने जिले में देख चुके हैं। इन्ही सभी बातों को लेकर पत्रकारों का नाराज होना भी जायज है और ऐसे में देश भर के अपितु दुनिया के चौथे स्तंभ पर हमला होना देश के लिये भी घातक साबित होता दिखाई देने लगा है।
देश भर में पत्रकारों की सुरक्षा की माँग को लेकर ज्ञापन धरनों का दौर जारी है। इसी क्रम में आज शिवपुरी में भी पत्रकारों के हितों को सर्वोपरि मानने वाले संगठन जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (ज प) प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा के निर्देश एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाह के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष सुनील व्यास ने अपने साथी पत्रकारों को साथ लेकर एक आवेदन प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर राजीव चंद दुबे के हाथों सौपा।
जिसमें सरकार द्वारा मीडिया काउंसलिंग गठित करने की माँग की गई हैजिससे मीडिया के विस्तार एवं इसमें पैदा हो रही अनेक प्रकार की चुनौतियों तथा अस्वस्थ परंपराओं पर अंकुश लगाया जा सके। आवेदन के माध्यम से पत्रकारों ने ऐसे प्रावधानों की व्यवस्था के लिये भी लिखा गया जिससे पत्रकारों की गलत हरकत पर नजर रखने के अलावा श्रम कर अपनी आजीविका करने वाले पत्रकारों के हितों की भी रक्षा की जा सके।
आवेदन देने वालों में विनय धौलपुरिया,संजय आजाद,अशोक अग्रवाल,राजू यादव,मनोजभार्गव, केके दुबे,संजय बिलैया,इस्लामशाह,शाकिरमामू,रिंकूजैन,वीरेन्द्र माथुर,हरिचरण,दीपक अग्रवाल,मणिकांत शर्मा,रशीद खान गुडडू,नीरज श्रीवास्तव,संजीव भटेले,युगल किशोर शर्मा,ललित मुदगल,सत्येन्द्र उपाध्याय,प्रदीप तोमर,अजय सक्सेना,कमर खान नरवर,बंटी धाकड़,अशोक सम्राट,राकेश जाटव,विजय शर्मा,अजयराज,ध्रुव शर्मा,उ मेद सिंह,नेपाल सिंह,संजीव पुरोहित,आयुष शर्मा कोलारस,राजेश मंगल,एमजी राजन,मनोज अरोरा,मनोज अष्ठाना,राजेश जैन,सरवर खान सतनवाडा,राजेन्द्र राजपूत,अजीत सिंघई,राजीव गुप्ता,भूपेन्द्र नामदेव,मनोज वर्मा आदि पत्रकारगण शामिल थे।