मेरे संसदीय क्षेत्र का नाम देश नही विदेश में रोशन हो: सिंधिया

खनियांधाना। खनियांधाना में सांसद निधि से 3 करोड़ की लागत से बनवाया मॉडल स्कूल का सांसद सिंधिया ने मॉडल स्कूल का लोकार्पण किया।

इस लोकार्पण सामारोह ने  सांसद सिंधिया ने छात्र-छात्राओं से कहा कि मुझे आप लोगो से ऐसी आशा है कि आप पढ लिखकर कुछ ऐसा करे जिससे मेंरे संसदीय क्षेत्र का नाम देश ही नही विदेश मे रोशन हो।

 बच्चों का बस प्रोत्साहन की जरूरत है वह प्रोत्साहन आप और हम को करना है और जाते जाते मॉडल स्कूल के प्राचार्य राकेश भार्गव से कहा कि मैं खनियंाधाना के मॉडल स्कूल को एन.सी.सी.केडिट और स्काउट सौगात बहुत जल्द दूंगा।

 इसके बाद सांसद सिंधिया पीर बाबा की दरगाह पर पहुंचे और पहुंच कर मुस्लिम समाज कौमी एकता समारोह में स िमलित हुये और कहा कि मेरा मुस्लिम समाज से पूर्वजों के समय से जुडा हूं और समाज निश्वार्थ भाव से एक होकर हिन्दू मुस्लिम छोड कर एक मुठठी् में बंध कर भाईचारे से रहो और मेरे संसदीय क्षैत्र में सारे हिन्दू मुस्लिम एक होकर पूरे विश्व में एक मिशाल तैयार करेंगे यह मुझे पूर्ण विश्वास है ।