शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिकरावदा में आज एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। मेटाडोर में विद्युत तार टूटने से भड़की आग ने फिर एक जिंदा इंसान जल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह शिवपुरी से एक मेटाडोर टमाटर भरने के लिए ग्राम सिकरवादा पहुंची। मेटाडोर में चालक उम्मेद शाक्य था। जबकि दूसरा व्यक्ति करन पुत्र मदनलाल रावत निवासी खौरघार सवार था।
आज सुबह आठ बजे उ मेद शाक्य घटना स्थल पर टमाटर की क्रेटों को मेटाडोर में भर रहा था। उसी समय मेटाडोर के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाईन का तार टूट कर मेटाडोर पर आ गिरा जिससे देखते ही देखते पूरी मेटाडोर में आग भड़क गई।
जिससे मेटाडोर में सवार करन रावत उम्र 25 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चालक उ मेद झुलस गया।
विद्युत बिभाग की लापरवाही से पिछले पखवाडे में यह दूसरी मौत है इससे पहले नौहरी में एक किसान टेंकर से अपने टमाटरो में पानी दे रहा था तभी अचानक ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाईन के तार टुटकर नीचे गिर गए और पानी दे रहा किसान उसकी चपेट में अ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।