शिवपुरी। शिवपुरी के प्यासे कंठो और किसानो को मुआवजा दिलाने के लिए अनिश्चित कालीन धरना पिछले 24 दिनो से जारी है। धरना कोई धमाल नही दिखा पा रहा था इस कारण कांग्रेस ने आज दोपहर तक का शिवपुरी बंद बुलाया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कल शाम घूम-घूम कर व्यापारियों से शिवपुरी बंद को समर्थन देने की अपील की। बंद के लिए कांग्रेसियों ने मेहनत करने में कोई कमी नहीं की, लेकिन इसके बाबजूद भी शिवपुरी बंद का प्रभाव सीमित रहा।
कोर्ट रोड़, सदर बाजार, माधव चौक और गांधी चौक जहां कांग्रेसियों ने घूम-घूम कर बंद कराया, वहां बंद का प्रभाव अच्छा रहा। लेकिन पुरानी शिवपुरी और कमलागंज में दुकानें खुली रहीं। हालांकि पेट्रोल पंप बंद रहे। कांग्रेस ने दवाईयों की दुकानें और फल सब्जी बेचने बाले चारपहियों के ठेलों को बंद से मुक्त रखा था, लेकिन नास्ता और मिठाईयों की दुकानें खुली रहीं।
12 बजते-बजते बंद का प्रभाव लगभग नग्ण्य रह गया। हालांकि कांग्रेस ने बंद की सफलता का दावा किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता बैजनाथ सिंह यादव और कांग्रेस प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंशी ने बंद की सफलता का दावा किया है।
सिंध के पानी के लिए कांग्रेस का आंदोलन 24 दिन से चल रहा है। आज कांग्रेस ने शिवपुरी बंद कराने का निर्णय लिया था, लेकिन विवाह शादियों को देखते हुए अंत में यह निर्णय लिया कि बंद दोपहर 2 बजे तक ही कराया जाएगा। ताकि व्यवसायियों को परेशानी न हो।
कांग्रेसियों ने कल बड़ी सं या में बाजार में घूम कर व्यापारियों और नागरिकों से बंद को समर्थन देने की अपील की। बाजार में घूमने वाले कांग्रेसियों में रामसिंह यादव, हरिवल्लभ शुक्ला, हरवीर सिंह रघुवंशी, बैजनाथ सिंह यादव, वासिद अली, जगमोहन सेंगर, अन्नी शर्मा, विजय शर्मा, रामकुमार शर्मा, खलील खांन आदि कांग्रेसी थे।
आज सुबह आठ बजे से कांग्रेसी सड़कों पर उतर आये और माईक से कांग्रेसी बंद की अपील करते हुए देखे गए। कांग्रेसियों द्वारा बाजार में घूमने से शहर के हृदय स्थल सदर बाजार, कोर्ट रोड़, माधव चौक आदि इलाकों में बंद का अच्छा खास प्रभाव देखने को मिला।
लेकिन यह अच्छी बात रहीं कि बंद कराने के लिए कांग्रेसियों ने जोर जबर्दस्ती नहीं की और व्यापारियों से वह अनुनय विनय की भाषा में ही बात करते देखे गए। कांग्रेसियों के बंद की एक सफलता यह भी रहीं कि सामान्य तौर पर पेट्रोल पंप बंद से मुक्त रहते हैं, लेकिन शिवपुरी के पेट्रोल पंप दोपहर तक बंद के समर्थन में बंद रहे।
झाबुआ उप चुनाव में कांग्रेस की जीत से भी कांग्रेसी खासे उत्साहित रहे और उन्होंने गांधी चौक पर अपने भाषणों में कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई। हालांकि शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता की माँ के निधन के कारण भी आंदोलन में कांग्रेसियों की उपस्थिति प्रभावित हुई।
उपस्थित कांग्रेसियों में रविन्द्र शिवहरे,बैजनाथ सिंह यादव, हरवीर सिंह रघुवंशी, रामसिंह यादव, राकेश जैन आमोल, हरिवल्लभ शुक्ला, गणेश गौतम, एनपी शर्मा, अशोक ठाकुर,विजय शर्मा, मुन्नालाल कुशवाह, अन्नी शर्मा, नरेन्द्र जैन भोला, बंटी रघुवंशी, अमित शिवहरे, पारम रावत, अजय गुप्ता, प्रहलाद यादव, गिर्राज शर्मा, आकाश शर्मा, ईस्माइल खां, पवन शर्मा, अशोक राठौर, भोलू धाकड़, विनोद धाकड़ एडवोकेट, अवतार गुर्जर आदि प्रमुख थे।
