गणेश उत्सव: भक्तो का विध्नहरने घर-घर पंहुचे विघ्नकर्ता

0
शिवपुरी। पिछले कई दिनों से गणेश महोत्सव पर्व की तैयारियां शिवपुरी सहित अंचलभर में की जा रही थी और आज गणेश चतुर्थी पर अंचलवासियों का इंतजार खत्म हो गया और शहरवासी अपने-अपने घरों, गली, मोहल्लों और चौराहों पर श्रीजी की प्रतिमा स्थापित करने में जुट गए। 

सुबह से ही ढोल-बाजे और डीजे की धुनों पर भगवान गणेश के विमान निकाले गए। जिनके स्वागत में शहरवासियों ने पलक पावड़े बिछा दिए और पूजा पाठ कर शुभ मुहूर्त में भगवान की प्रतिमाओं को पाण्डालों में स्थापित किया गया। गणेश महोत्सव की धूम दस दिनों तक रहेगी और सुबह शाम आरती के साथ-साथ झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा और जगरात्रों का सिलसिला भी चलेगा। 

आज सुबह से ही प्रतिमा निर्माण स्थलों पर भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। जिसमें ज्यादातर नन्हें-मुन्ने बालक मौजूद थे जो अपने प्रिय गजानन को घर ले जाने के लिए आतुर नजर आ रहे थे जो जोर-जोर से भगवान गणेश के जयकारे लगा रहे थे वहीं कुछ लोग ढ़ाले-नगाड़े और डीजे लेकर सुंदर विमानों में भगवान की प्रतिमा को लेकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अपने-अपने पाण्डालों की ओर रवाना हो रहे थे। 

शहर में आज उत्सव का माहौल दिखाई दे रहा है। चारों ओर धार्मिक गीतों के स्वर गूंज रहे थे। यह सिलसिला देर रात तक चलेगा। शहर में प्रतिमा निर्माण स्थलों के साथ मु य बाजारों में भगवान गणेश की प्रतिमाओं की बिक्री दुकानदारों द्वारा की जा रही थी। 

बहुत से लोग अपनी पसंद की प्रतिमा की बुकिंग पहले ही कर चुके थे जो अपने विमान सजाकर भगवान की प्रतिमा को लेकर अपने घरों और पाण्डालों की ओर रवाना होते देखे गए। शहर में अनेक स्थानों पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गईं हैं और बड़े-बड़े पाण्डाल लगाकर विद्युत साज-सज्जा भी की गई। 

दस दिनों तक शिवपुरी शहर सहित जिलेभर में उत्सव का माहौल रहेगा और इसके साथ-साथ सुंदर और मनमोहक झांकियां भी कई स्थानों पर लगाई जाएंगी। जिन्हें देखने के लिए रात्रि में लोग उमड़ पड़ते हैं जिससे रात्रि में भी चहल-पहल बनी रहती है।

प्रतिबंध के बाबजूद भी मुख्य बाजारों में लगी मूर्ति की दुकानें 
नगर पालिका द्वारा यातायात व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से शहर में लगने वाली गणेश मूर्तियों की दुकानें हटाकर गांधी पार्क और सिद्धेश्वर मेला ग्राउण्ड का स्थान दुकान लगाने के लिए दुकानदारों को दिया गया था, लेकिन दुकानदारों ने नगर पालिका सीएमओ के आदेश को दरकिनार करते हुए मु य बाजारों में अपनी-अपनी दुकानें सजा ली। 

वहीं हाथ ठेलों पर बाजारों में गणेश मूर्तियों का विक्रय बीच बाजार में किया गया। जिससे जाम की स्थिति बनी रही। जबकि जिन दुकानदारों ने नगर  पालिका द्वारा दिये गए स्थानों की बुकिंग करा ली थी वे दुकानदार परेशान रहे और उनकी दुकानों पर कोई भी ग्राहक नहीं पहुंचा। जिससे उन दुकानदारों को नुकसान हो रहा हैं। 

इन मुहूर्तों में होगी श्रीजी की स्थापना
श्रीजी स्थापना का विशेष फलदायी मुहूर्त सुबह 11:05 से 1:08 तक रहा। जबकि चौघडिय़ा के अनुसार शुभ मुहूर्त सुबह 6:05 से 7:35 तक रहा। वहीं शाम का मुहूर्त 4:35 से 6:05 तक रहेगा। वहीं लाभ दोपहर 12:05 से 1:35 तक रहा। अमृत दोपहर 1:35 से दोपहर 3:05 तक रहा। इसके बाद 6:05 से 7:35 तक श्रीजी की स्थापना की जाएगी। 

स्थिर लग्न के अनुसार सिंह लग्न में 6:05 से 8:35 तक अभीजीत मुहूर्त रहा। वृश्चिक लग्न में सुबह 11:05 दोपहर 1:08 तक मुहूर्त रहेगा। लग्न में शाम को 6:05 से 8:15 और रात को वृषभ लग्न में 10:05 से 11:55 बजे तक श्रीजी स्थापना का श्रेष्ठ मुहूर्र्त है। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!