शिवपुरी। शिवपुरी ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विनोद धाकड़ एडवोकेट ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार से समूचे जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग करते हुए किसानों से बिजली बिल सहित सभी प्रकार की शासकीय बसूली स्थगित करने की मांग की है।
प्रेस को जारी बयान में श्री धाकड़ ने कहा है कि शिवपुरी में खरीब की सोयाबीन, उड़द, मक्का, मंूग एवं मंूगफली की फसल अल्प वर्षा के कारण लगभग पूरी तरह चौपट हो गई है। शिवपुरी के इतिहास में यह पहला मौैका है कि आषाढ़ एवं भाद्रपद में जिले में बारिश नहीं हुई है।
बारिश न होने से फसलें सू ा गई है। किसानों का इससे बढ़कर दुर्भाग्य क्या होगा कि जिन किसानों ने पानी की व्यवस्था कर ली हैं वहां फसलों में भयानक रोग लग गया हैं। शिवपुरी, बैराड़, करैरा, पोहरी एवं नरवर तहसील में 50 प्रतिशत बारिश भी नहीं हुई है। फसल सू ाने से किसान भुखमरी की कगार में पहुंच गए हैं और कृषकों का पलायन होना शुरू हो गया हैं। जिले में किसानों के लिए रोजगार की भी कोई व्यवस्था नहीं है।
इन परिस्थितियों को देखते हुए श्री धाकड़ ने सरकार से मांग की है कि समूचे शिवपुरी जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर तत्काल प्रभाव से केसीसी ऋण ब्याज माफ किया जाए। वहीं विद्युत बिलों की बसूली एवं बैंक ऋण बसूली रोक दी जाए। इसके अलावा फसलों का सर्वे कराकर किसानों को ऊचित मुआवजा दिया जाए।
बैराड़ में कांग्रेस सौंपेगी ज्ञापन
पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ कस्बे में किसानों की समस्याओं को देखते हुए कांग्रेस 18 सित बर को बैराड़ में ज्ञापन सौपेगी। पूर्व मंडी अध्यक्ष एनपी शर्मा ने बताया कि जिला कांग्रेस के निर्देश पर ज्ञापन पोहरी कांग्रेस द्वारा सौंपा जा रहा है।
ज्ञापन में पोहरी विधानसभा क्षेत्र को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग की गई हैं। 18 सित बर को ज्ञापन सौंपने के लिए कांग्रेसियों के बैराड़ पहुंचने की अपील ब्लॉक अध्यक्ष जमील अंसारी, एनपी शर्मा, सुरेश राठखेड़ा, रामदुलहारे यादव, राकेश गोयल, विनोद शर्मा, रामपाल रावत आदि ने की है।