शिवपुरी। आज शहर में घर-घर में विराजे भगवान श्रीगणेश ने शहर का विध्नहरना शुरू कर दिया है आज सबसे बड़ी खबर यह आ रही है कि बहुप्रतीक्षित जलावर्धन योजना का रूका काम आज पुन: प्रारंभ हो गया है। और जिले में अवर्षा के कारण जो संकट आ खडा हुआ था वह भी विघ्रहर्ता ने हर लिया और आज भी बारिश हो गई है जिससे अन्नदाता खुश है।
जानकारी के अनुसार शहर के प्यासे कंठो की प्यास बुझाने वाली जलावर्धन योजना का पुन: काम शुरू कलेक्टर राजीवचंद दुबे, नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह और दोशियान कंपनी के महाप्रबंधक महेश मिश्रा की उपस्थिति में मटका पार्क के सामने डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डालने के साथ शुरू हो गया।
महाप्रबंधक मिश्रा ने दावा किया है कि अब काम निरंतर जारी रहेगा और मई 2016 तक शिवपुरीवासियों को सिंध का पानी सुलभ हो जाएगा। काम प्रारंभ होने पर कलेक्टर राजीवचंद दुबे और नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। नपाध्यक्ष मुन्नालाल ने काम शुरू करवाने का श्रेय कलेक्टर के खाते में डाला और मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया।
आज लगभग 12 बजे दोशियान कंपनी के अधिकारी, ठेकेदार, कलेक्टर दुबे, जिपं के सीईओ श्री मौर्य, सीएमओ कमलेश शर्मा, राकेश गुप्ता सहित यशोधरा राजे सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी और पार्षदगण गांधी पार्क के सामने पहुंचे। इसके बाद शुभ मुहूर्त में नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया।
महाप्रबंधक श्री मिश्रा और उनके साथ मौजूद खलील खान ने बताया कि पहले चरण में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डाली जा रही है। टंकियों को जोडऩे का कार्य भी किया जाएगा और शीघ्र ही कार्य पूर्ण गति से प्रारं ा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में डाली जाने वाली डिस्ट्रीब्यूशन लाइन की खुदाई शुरू की गई जो छिब्बर स्कूल वीआईपी रोड से होते हुए ग्वालियर वायपास तक जाएगी।
वहीं अगले चरण में गांधी कॉलोनी में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डाली जाएगी जिसका कनेक्शन गांधी पार्क में स्थित पानी की टंकी से किया जाएगा। डिस्ट्रीब्यूशन लाइन के साथ-साथ पानी की टंकियों का काम भी शुरू कर दिया गया है।