शिवपुरी। आज शिवपुरी पुलिस को एक बड़ी सफलता 10 हजार के ईनामी डकैत मुकेश बंजारा को गिर तार कर मिली है। यह डकैत घीसा बंजारा गैंग का सक्रिय सदस्य है। पुलिस ने आज सतनवाडा क्षेत्र के जंगलो में एनकाउंटर करके इस डकैत को जिंदा दबौचा है। वही इस गोली चालन में 3 ईनामी डकैत पुलिस से भागने में कामयाब हो गए।
जानकारी के अुनसार आज सुबह सतनबाड़ा के ग्राम चॉढ में स्थित जंगल में पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि घीसा बंजारा गैग के सक्रिय सदस्य इस ईलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम या अपहरण करने की सूचना मिली। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी शिवपुरी के निर्देशन में व एड एसपी के मार्गदर्शन में एडी टीम को मुखबीर के बताए गए स्थान पर भेजा गया।
सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के चांड के जंगलो में सुबह 6:30 बजे करीब एडीटीम का सामना डकैतों से हो गया। एडी टीम प्रभारी बृजमोहन रावत ने डकैतो की गैंग को आत्मसमर्पण के लिए कहां परन्तु डकैतो पर इसका कोई प्रभाव नही हुआ और उनकी बंदुको ने पुलिस पर गोलियां उगलनी शुरू कर दी।
पुलिस ने भी अपने बचाव के लिए डकैतो की ओर फायरिंग शुरू कर दी। इस आमने सामने की फायरिंग में जल्द ही डकैतो के पैर उखडने शुरू हो गएलगभग 20 मिनिट तक दोनों ओर से फायरिंग हुई। जहां डकैैतों की ओर से 30 फायर किये गए। वहीं जवाब में पुलिस ने 16 राउण्ड फायर किये। पुलिस को हावी होता देख मुकेश बंजारा ने एक गड्डे में घुस कर पोजीशन संभाल ली। वहीं उसके साथ बलबीर बंजारा, कमल सिंह बंजारा और त्रिलोक बंजारा पुलिस से बचकर जंगलों में भाग गए।
तभी पुलिस दो हिस्सों में बंट गई और गड्डे में छिपे मुकेश बंजारा को दोनों ओर से घेर लिया। अपने को चारो ओर से घिरा देख 10 हजार के ईनामी डकैत मुकेश बंजारा पुत्र भगवान सिंह बंजारा उम्र 23 वर्ष निवासी चिरपुरा ग्वालियर को एक 315 बोर की रायफल 9 जिंदा राउंड व दैनिक उपयोग की समाग्री से भरा बैग सहित जिंदा पकडने में सफलता प्राप्त की है।
यह थी एडी टीम
एडी टीम प्रभारी ब्रजमोहन रावत, प्र.आ.वासुदेव रावत, आ. देवेन्द्र सिंह, उदल सिंह, प्रवीण सेतिया, चन्द्रभान, एसआई जयसिंह यादव एवं सतनवाड़ा थाना प्रभारी श्री तिवारी सहित पुलिस फोर्स मौैजूद रहा।