शिवपुरी। आज हुई जोरदार बारिश से शिवुपरी की सड़कें दलदल में तब्दील होने लगी है। तेज बारिश होने के कारण गुरूद्वारा से पुरानी शिवपुरी की ओर जाने वाली सड़क धसक गई है। हम पाठको को जानकारी के लिए अवगत करा दे कि अभी शिवपुरी की विधायक राजे ने शहर की सडको को निरिक्षण किया था तब इस सड़क की मलमपट्टी की गई थी अब यह धसक चुकी है।