शिवपुरी। चिठ्ठी आती है चिठ्ठी जाती है परन्तु काम नही होता है, यह कार्यप्रणाली है आपके सांसद सिंधिय की। वे अपनी सरकार में केवल योजनाओ की पूर्णता: के लिए सिर्फ चिठ्ठीयां ही लिखते रहे है। अब भी चिठ्ठीयां ही लिख रहे है पर काम नही होता उक्त कटाक्ष सांसद सिंधिया पर केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने अपनी हल्लबोल सभा में कहे।
मानसून सत्र में संसद की कार्यवाही बाधित करने के आरोप को लेकर भाजपा कांग्रेसी सांसदों के संसदीय क्षेत्र में जाकर हल्लाबोल कार्यक्रम के तहत उनके विरूद्ध जनमत जुटा रही है। इसी क्रम में भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज शिवपुरी में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर करारा हमला बोला और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के सनसनीखेज आरोप तक खुलेआम लगाये।
सांसद सिंधिया पर कालाधन रखने और सिंधिया चेरीटेबल ट्रस्ट की संपत्ति को मिट्टी के भाव खुदबुर्द करने के आरोप लगाये।
एबी रोड पर एचडीएफसी बैंक के सामने आयोजित भाजपा की आमसभा में मु य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भाषण के पूर्वार्ध में शिवपुरी की स्थानीय समस्याओं सिंध जलावर्धन, सीवेज प्रोजेक्ट, नेशनल पार्क की दिक्कतों के निपटाने की बात कहीं, वहीं भाषण के उत्तरार्ध में उन्होंने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस पर निशाना साधा।
कांग्रेस के प्रतिपक्ष रोल को निशाने पर लेते हुए श्री जावड़ेकर ने कहा कि उन्हें सत्ताधारी दल को घेरना भी नहीं आता। सासंद सिंधिया संसद में नारे लगा रहे थे कि काला धन कहां गया तो हमारे सांसदों का जबाव था आपके पास, आपके पास। शीशे के घर में रहने वाले हमारे घर में पत्थर फेंक रहे हैं। सांसद सिंधिया कांग्रेस के आचरण पर तो गौर कर लेते।
श्री सिंधिया पर हमला बोलते हुए श्री जावड़ेकर ने कहा कि उनकी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने चेरीटेबल ट्रस्ट की स्थापना की थी लेकिन श्री सिंधिया ने ग्वालियर में ट्रस्ट की बेसकीमती दो एकड़ जमीन जिसका बाजार मूल्य लगभग 40 करोड़ रुपये है को महज 94 लाख में बेच दिया और यह जमीन गरीब किसानों को, महिलाओं को नहीं दी गई, बल्कि इसे व्यापारियों को दिया गया और ट्रस्ट की जमीन बेचने के लिए अनुमति भी नहीं ली गई।
विधायक जयभान सिंह पवैया ने लगाए अवैध कॉलोनी काटने के आरोप
हल्ला बोल आमसभा में मंचासीन अतिथि के रूप में ग्वालियर विधायक जयभान सिंह पवैया ने सिंधिया पर अवैध कॉलोनी काटने के आरोप लगाये। उन्होंने श्री सिंधिया को बिना उनका नाम लिये दुशासन कहा और राहुल गांधी को दुर्याेधन बताया।
विधायक जयभान सिंह पवैया ने कहा कि इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों में जनता से कहलवाया जाता है कि न खाता न बही सिंधिया कहे वहीं सही। इसी को आगे बढ़ाते हुए श्री पवैया ने कहा कि न खसरा, न खतौनी कट गई कॉलोनी।
उन्होंने कहा कि मैं सिंधिया के खिलाफ जमीनी भ्रष्टाचार संबंधी कागजात एकत्रित कर रहा हूं और शीघ्र ही इसे लेकर जनता के बीच आऊंगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश ने सिंधिया को दी सीखने की नसीहत
वहीं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ने तो यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी ने तो अपनी मां से शिक्षा ली लेकिन श्री सिंधिया अपनी दादी राजामाता विजयाराजे सिंधिया से शिक्षा नहीं ले पाये जिन्होंने जनहित के लिए अपनी संपत्ति और वैभव का दान कर दिया था। वहीं उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कांग्रेस सांसदों के असंसदीय आचरण पर निशाना साधा।
