शिवपुरी। नि:शक्तजन विवाह योजना के तहत कलेक्टर राजीव दुबे ने भितरवार ग्वालियर निवासी नि:शक्त पूनम रावत द्वारा नरवर निवासी शैलेन्द्र सिंह रावत के साथ विवाह करने पर रावत द पश्रि को 50 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदाय किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ डी.के.मौर्य, उपसंचालक सामाजिक न्याय एचआर वर्मा, सामाजिक न्याय के प्रमुख कलाकार हरीवंश त्रिवेदी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश शासन की सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना में द पत्ति में से एक नि:शक्त होने पर पचास हजार की राशि, जबकि दोनों युवक एवं युवती नि:शक्त होने पर एक लाख की प्रोत्साहन राशि नि:शक्त द पत्ति को प्रदाय की जाती है।
