शिवपुरी। देररात खबर मिल रही है कि थाना रन्नौद क्षेत्र में आने वाले एक गांव में कुएं में तैरती हुईं 5 लाशें मिलीं हैं। ये लाशें मां एवं उसके 4 बच्चों की हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि लाशें 23 अगस्त को ही मिल गईं थीं परंतु उनका गुपचुप अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
जानकारी के अनुसार रन्नोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मैहमदपुर में भगवती पत्नि अमरसिंह लोधी उम्र 35 वर्ष की लाश बीते 23 अगस्त को अपने घर के ही पास के कुए में अपने चारो बच्चो के साथ तैरती मिली।
बताया गया है कि घटना वाले दिन शाम तक परिजनो को महिला भगवती और उसके चारो बच्चे पुत्री संजना उम्र 9 वर्ष,रूबी उम्र 7 वर्ष,नंदो उम्र 5 वर्ष और पुत्र विटटु 1 वर्ष नही दिखे तो परिजनो ने उन्है खोजना शुरू किया।
मृतका भगवती के देवर को भगवती की चप्पले पास के ही कुए पर घाट पर मिली उसने उस कुए में झांक कर देखा तो भगवती सहित चारो बच्चो की लाश कुएं में तैरती मिली। परिजनो ने इन लाशो को कुए से बहार निकाला और इनका बिना पुलिस को बताए इन पांचो लाशो का अंतिम संस्कार कर दिया।
आज किसी मुखबिर की सूचना पर पुलिस को इस मामले की जानकरी लगी पुलिस मौके पर पहुची तो आज इस घर में इन मृतको का उठावनी कार्यक्रम चल रहा था अभी पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है।
इस मामले में रन्नोद थाना प्रभारी ने बताया गया है कि प्रारंभिक पूछताछ में यह आया है कि मृतका विक्षिप्त थी। मृतका ने स्वयं कुए में कुदकर जान दी है या इस पूरे परिवार को कुए में फैका गया है और इस मामले की सूचना पुलिस को क्यो नही दी है अभी इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
