शिवपुरी। जिले के थाना सिरसौद में एक घर में बीती रात्रि को चोरों ने प्रवेश किया और भवन में खानातलाशी की इस दौरान चोरों के हाथ नगदी रोकड़ के अलावा सोने-चांदी के जेवरात हाथ लग गए। जिस पर चोरों ने इन गहनों को समेटा और लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह होने पर परिजनों को लगी तो वह घर के माहौल को देखकर भौंचक्क रह गए। अपने घर में हुई चोरी की रिपोर्ट परिजनों ने तत्काल थाना सिरसौद में पहुंचकर कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 130/15 पर धारा 451,380 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार जिले के सिरसौद थाने के ग्राम भौंराना में बीती रात्रि को कल्ला पुत्र रामजी लाल रावत उम्र 50 वर्ष अपने परिवार के साथ रात्रि में खाना खाकर सोए हुए थे। इसी बीच जब परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था कि तभी रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश किया और बड़ी तसल्ली से घर में खानातलाशी की। इस दौरान चोरों के हाथ में कल्ला के घर में रखे सोने-चांदी के जेवरावत व नगदी हाथ लग गए और वह चुपके-चुपके पूरे आ ाूषण व नगदी को समेटकर रफूचक्कर हो गए। घर में हुई चोरी की जानकारी सुबह होने पर कल्ला व परिजनों को लगी तो वह घर में बिखरे सामान को देखकर समझ गए कि उनके घर में रात्रि के समय चोर आए थे और घर में रखे आभूषण व सोने-चांदी के जेवरात सहित 80 हजार 970 रूपये का सामान चोरी कर ले गए। घर में हुई चोरी की रिपोर्ट कल्ला रावत ने पुलिस थाना सिरसौद में की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर तलाश प्रारंभ कर दी है।