शिवपुरी। नगर में बीते 10 माह पहले बदरवास थाने पर पदस्थ आरक्षक सोनू शर्मा व बदरवास निवासी प्रहलाद शर्मा के बीच हुई मारपीट के मामले में अब तक कोई कार्यवाही नही की गई है।
यहां बताना होगा कि दुर्घटना में प्रहलाद शर्मा के सिर में गंभीर चोट आई थी और उन्हें चार टांके लगाने पड़े थे। घटना की शिकायत पीडि़त प्रहलाद ने पुलिस से की। जिसके बाद आरक्षक सोनू शर्मा पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन वहीं दूसरी ओर प्रहलाद शर्मा पर भी सोनू की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया।
क्या है मामला
बदरवास निवासी प्रहलाद शर्मा बस स्टेंड पर जा रहा था तभी आरक्षक सोनू शर्मा ने अपनी बाइक से टक्कर मार दी। जिस पर प्रहलाद ने जब आरक्षक सोनू से कहा कि तुमने टक्कर क्यों मारी तो वह उनसे भिड़ गया ओर उन्हें घायल कर दिया।
आज तक नही हुआ चालान पेश
उक्त प्रकरण 318/14 पर दर्ज है और फरियादी पक्ष ने अपने अभिभावक के माध्यम से न्यायलय में आज तक चलन पेश नही किया। जबकि सूत्रों की मानें तो इस मामले में एफ आर लगाने की तयारी चल रही है।