शिवपुरी। अभी बीते रोज शिवपुरी के आदर्श ग्राम सिरसौद में अमोला की गरीब आदिवासी छात्राओं से स्कुल में एडमिशन के लिए निर्धारित फीस से ज्यादा लेने का मामला प्रकाश में आया था बताया गया है इस फीस को चुकाने के लिए छात्राओ को अपने गहने बेचने पडे थे। आज इस मामले मे शा.उ.मा.वि.सिरसौद प्रभारी प्राचार्य (मूलपद अध्यापक) वीरेन्द्र कुमार शर्मा में सस्पैंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम अमोला की आदिवासी बस्ती मे रहने वाली छात्रा माला पुत्री उदेश आदिवासी,रजनी पुत्री अमरलाल आदिवासी कक्षा 8 पास कर सरकारी विद्यालय सिरसौद में पहुंची तो वहां उन्है निर्धारित फीस से ज्यादा फीस मांगी गई।
बताया गया है कि इस फीस को भरने के लिए रजनी को नाक की लौंग गिरवी रखनी पडी वही माला आदिवासी को अपनी पायल गिरवी रखनी पड़ी।
इसी गांव की ममता पुत्री प्राण सिंह आदिवासी,रानी पुत्री मूलचंद आदिवासी के पिताओ ने डंडाबैक से 5 रूपये सैकडे की दर से कर्ज लेकर अपनी पुत्रीयो को एडमिशन कराया।
यह मामला मिडियां में आया तो इस पर तत्काल जांच कराई गई और इसी जांच के परिणाम स्वरूप दोषी प्रभारी प्राचार्य वीरेन्द्र कुमार शर्मा के सस्पैंड की कार्यवाही जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी डी.के.मौर्य ने की।