शिवपुरी। शहर में कई होटलो व अन्य प्रतिष्ठानों पर आज शाम को फूड विभाग ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान फूड की टीम ने लक्ष्मी होटल जैन मंदिर के पास सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर कुल 11 घरेलु सिलेंडर जप्त करने की कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भूपेन्द्र प्रताप सिंह परमार, डीएसओ माधव सिंह अलावा तथा एएसओ अवद्येश कुमार तिवारी मौजूद थे।
बता दें कि फूड मिनिस्ट ने 8 जुलाई तक इस अभियान को पूरे प्रदेश में चलाने के आदेश दिए हैं। चप्पा चप्पा छानने के निर्देश दिए गए हैं।