शिवपुरी में प्लाट पर कचडे के ढेर में मिला विस्फोटक

शिवपुरी। शहर के फिजीकल चौकी क्षेंत्र स्थित चीलोद क्षेंत्र में एक प्लॉट में बने घूरे पर पुलिस को विस्फोटक पदार्थ डिटोनेटर मिले है। पुलिस ने उक्त विस्फोटक सामग्री को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

विस्फोटक पदार्थ की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई वही बताया जा रहा है कि घूरे पर डले इस विस्फोटक को कुछ और समझकर उसे एक बालक छोटू पुत्र अली हसन ने उसे हाथ में लेकर उसे माचिस से जलाया तो उसमें विस्फोट हो गया जिससे बालक के कान मे चोट आई है। 

इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई जिसके बाद कोतवाली प्रभारी सुरेश शर्मा सहित फिजीकल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और विस्फोटक पदार्थ को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

फिलहाल यह स्पष्ट नही हो पाया है कि आखिर यह विस्फोटक पदार्थ यहां पर कहां से आया। पुलिस की मानें तो इस विस्फोटक का उपयोग बड़े पत्थरों व चट्टानों को फोडऩे के लिए किया जाता है।