शिवपुरी। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग जगह रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से धमकी देने के मामले सामने आए है। इन घटनओं में पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 294,323,506 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
थाना सुभाषपुरा
जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में रामसिंह पुत्र बाघसिंह पमार निवासी भवेड़ का ग्राम के ही आरोपीगण जशवंत, रामसिंह आदि ने मिलकर रास्ता रोका और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग खड़े हुए।
इस घटना को लेकर फरियादी रामसिंह ने पुलिस थाना सुभाषपुरा में आरोपीगणों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 294,323,506 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसके बाबजूद भी आरोपीयों ने फरियादी के घर पर पत्थर फेंककर अपना रोष जताया।
थाना बदरवास
जिले के बदरवास थानांतर्गत आने वाले ग्राम बक्सनपुर में निवास करने वाले धनीराम पुत्र पिल्लू जाटव और नितरू जाटव का पुराना विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते गत दिवस रात्रि के समय जब धनीराम अपने घर जा रहा था कि तभी ग्राम बक्सनपुर में उसे आरोपी नितरू जाटव ने रोका और विवाद करने लगा।
इसी बीच वह गाली-गलौज करते हुए धनीराम की मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग खड़ा हुआ। अपने साथ हुई मारपीट को लेकर धनीराम ने थाना बदरवास में आरोपी नितरू जाटव के विरूद्ध मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।
थाना भौंती
भौंती थाने के ग्राम महुआखेड़ा में एक नवयुवक अंगद पुत्र धनीराम लोधी के साथ ग्राम के ही राजेश, कृष्णा व कौशल्या लोधी ने मिलकर पुराने विवाद के चलते रास्ता रोका और गाली-गलौज करते हुए तीनों ने मिलकर अंगद के साथ मारपीट कर दी। मारपीट करने वाले तीन लोगों के विरूद्ध अंगद ने ाौंती थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।